0
यूक्रेन की अरबों डॉलर का खजाना छीनना चाहते हैं ट्रंप? जल्द जेलेंस्की के साथ होगा डील! www.thejbt.comban site
डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की बातें तो कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे उनका असली मकसद कुछ और ही नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की नजर यूक्रेन के बहुमूल्य खनिज संसाधनों पर है, जिनकी कीमत अरबों डॉलर में आंकी जा रही है। यूक्रेन सरकार के एक मंत्री के अनुसार, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी सरकार के बीच इस खजाने को लेकर एक अहम समझौता होने वाला है, जिसकी केवल औपचारिकताएं बाकी हैं। यूक्रेन के पास ग्रेफाइट, लिथियम, टाइटेनियम और दुर्लभ अर्थ धातुओं का विशाल भंडार है, जो आधुनिक तकनीक, रक्षा उपकरणों और ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनमें से लिथियम और ग्रेफाइट खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों के लिए आवश्यक हैं, जिससे उनकी वैश्विक मांग तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका का यूक्रेन को दिया जा रहा समर्थन क्या वास्तव में सैन्य रणनीति का हिस्सा है, या फिर इन खनिजों पर कब्जे की बड़ी योजना का हिस्सा? इस सवाल ने वैश्विक राजनीति में नई हलचल मचा दी है।
category news
posted by Alessiasofia 2 months ago
0 comments
flag/unflag
delete
delete and ban this url
Comments (0)
You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.