0
Ola, Uber की कैब्स में रियर सीटबेल्ट पर नहीं चलेगी लापरवाही www.thinkwithniche.inban site
भारत India की केंद्र सरकार Central Government चार पहिया वाहनों Four Wheelers में सीट बेल्ट Seat Belts को लेकर सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में ऐप के जरिए कैब सर्विसेज Cab Services देने वाली कंपनियों Ola और Uber ने भारत में अपने ड्राइवर्स को बैकसीट पर सीटबेल्ट Seatbelts on the Backseat के काम करने और पैसेंजर्स को इसके इस्तेमाल में परेशानी नहीं होने को पक्का करने के लिए कहा है। हाल ही में एक बड़े कारोबारी सायरस मिस्त्री Cyrus Mistry की महाराष्ट्र में पालघर Palghar in Maharashtra के निकट सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद केंद्र सरकार ने रियर सीटबेल्ट को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry की इस महीने की शुरुआत में उनकी मर्सिडीज कार Mercedes Cars के डिवाइडर से टकराने से मृत्यु हो गई थी। ऐसी रिपोर्ट है कि वह पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीटबेल्ट नहीं हुई पहनी थी। इस दुर्घटना की जांच के लिए मर्सिडीज बेंज के एक्सपर्ट्स की टीम भी पहुंची है।
category news
posted by thinkwithniche 3 years ago
0 comments
flag/unflag
delete
delete and ban this url
Comments (0)
You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.