0
World Pharmacists Day 2022 -जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम www.thinkwithniche.inban site
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर साल 25 सितंबर को इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) मनाया जाता है। 25 सितंबर, इस दिन दुनिया के समस्त फार्मासिस्ट को सम्मान देने तथा उनके योगदानों को उजागर करने हेतु मनाया जाता है। इसके अलावा इस दिन का उद्देश्य फार्मास्युटिकल संस्थानों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और इसलिए भी इस दिन को मनाया जाता है। Pharmacist स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने तथा उन्हें Improve करने में अहम भूमिका अदा करते हैं। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है जिसमें, दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि जानकारी होती है। फार्मासिस्ट को हर तरह की दवाई के बारे में भी पता होता है जिसमें टेबलेट, कैप्सूल, ड्रॉप्स, इन्हीलर, लिक्विड और इंजेक्शन भी आते हैं। कोई दवाई सुरक्षित और प्रभावकारी है या नहीं इसे सुनिश्चित करने का काम भी फार्मासिस्ट का ही होता है। एफआईपी ने सभी फार्मासिस्ट को सम्मानित करने के लिए इस दिन को मनाने का समर्थन किया। हर साल विश्व फार्मेसी दिवस एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल स्वस्थ विश्व के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम है, "एक स्वस्थ दुनिया के लिए कार्रवाई में एकजुट फार्मेसी (Pharmacy united in action for a healthier world)" फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फ़ॉर अ हेल्दियर वर्ल्ड है। यदि आप भी इस दिन को मनाना चाहते हैं तो आप अपने आसपास के फार्मासिस्ट (Chemist) को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनके लिए कितने जरुरी हैं।
category tech
posted by thinkwithniche 2 years ago
0 comments
flag/unflag
delete
delete and ban this url
Comments (0)
You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.